जल संचयन की एक्टिविटी एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम मे होगी सम्मिलित।
सामाजिक कार्यकर्ता शक्तिआनन्द कनौजिया द्वारा पीजीपोर्टल के माध्यम से एनसीएल सिंगरौली व उसकी कोयला खदान परियोजनाओ द्वारा स्थापित किये जाने वाले हैण्डपम्पो के साथ सोख्ता बनाकर व्यर्थ बहने वाले जल के संचयन पर बल देने का सुझाव दिया था। शक्ति आनन्द के सुझाव को एनसीएल सिंगरौली ने सीएसआर एक्टिविटी मे सम्मिलित करने हेतु सम्बन्धित विभाग को अग्रसारित कर दिया है।
Popular posts
पुर्नवास प्लाट व डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित भूमियो पर निवासरत बाशिंदो को मिले शहरी आवास योजना का लाभ।
सोनभद्र मे किसानो की जमीन पर जबरिया कब्जा कर रेल लाईन का निर्माण कार्य कराने पर सरकार अमादा।
चित्र
रेणुका नदी पार आवागमन हेतु पुल निर्माण को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर हरदेव नारायण तिवारी ने जताया हर्ष।
चित्र
उर्जा उत्पादन के तरीको मे परिवर्तन के कारण कोयला खनन पर आश्रित समुदाय पर पडने वाले प्रभाव को जानने आई आईआईटी कानपुर की टीम।
चित्र