रेणुका नदी पार आवागमन हेतु पुल निर्माण को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर हरदेव नारायण तिवारी ने जताया हर्ष।
जनपद सोनभद्र के ओबरा विधानसभा अन्तर्गत ओबरा थर्मल पॉवर के निकट(राखी सेतु के पास) रेणु नदी पार निवासरत दलित आदिवासी परिवारों के आवागमन के लिये पुल निर्माण किये जाने हेतु आवश्यक भूमि के अध्याप्ति एवं निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति मिलने पर पुल निर्माण को लेकर दस वर्ष से संघर्षरत कांग्रेस मजदुर संगठन इंटक के नेता हरदेव नारायण तिवारी ने हर्ष जताया है तथा कहा है कि यह पुल निर्माण केवल रेणुका पार निवासरत लाखों दलित आदिवासी परिवारों के लिये केवल सुलभ आवागमन का मार्ग प्रशस्त नहीं करेगा अपितु यह उन्हें मुख्यधारा में लाने व उनके जीवनशैली के उत्थान का कारक बनेगा।
Popular posts
पुर्नवास प्लाट व डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित भूमियो पर निवासरत बाशिंदो को मिले शहरी आवास योजना का लाभ।
सोनभद्र मे किसानो की जमीन पर जबरिया कब्जा कर रेल लाईन का निर्माण कार्य कराने पर सरकार अमादा।
चित्र
उर्जा उत्पादन के तरीको मे परिवर्तन के कारण कोयला खनन पर आश्रित समुदाय पर पडने वाले प्रभाव को जानने आई आईआईटी कानपुर की टीम।
चित्र
जल संचयन की एक्टिविटी एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम मे होगी सम्मिलित।