सोनभद्र मे किसानो की जमीन पर जबरिया कब्जा कर रेल लाईन का निर्माण कार्य कराने पर सरकार अमादा।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र के तहसीलः-दुध्दी के ग्राम-अनपरा व औडी मे पुर्व मध्य रेलवे द्वारा करैला-शक्तिनगर रेल लाईन के दोहरीकरण का निर्माण कार्य किसानो की जमीन पर जबरिया कब्जा कर कराये जाने का मामला सामने आया है। ग्राम अनपरा व औडी मे किसानो की निजी भूमि पर स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर बन्दुक की नोक पर रेलवे लाईन का निर्माण कार्य जबरिया कराया जा रहा है जबकि किसानो की भूमि की ना तो अधिग्रहण किया गया है व ना ही भूमि किसी भी अन्य विधिक प्रक्रिया से ली गयी है ऐसा आरोप ग्राम अनपरा व औडी के पचासो किसानो का है। ग्राम अनपरा के देवानन्द गुप्ता, राणा प्रताप,अशोक कुमार आदि का कहना है कि जिला प्रशासन यदि अविलम्ब कोई ठोस निर्णय नही लेता है तो हम सभी लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध भुख हडताल के माध्यम से दर्ज कराने को बाध्य होंगे।
Popular posts
पुर्नवास प्लाट व डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित भूमियो पर निवासरत बाशिंदो को मिले शहरी आवास योजना का लाभ।
रेणुका नदी पार आवागमन हेतु पुल निर्माण को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर हरदेव नारायण तिवारी ने जताया हर्ष।
चित्र
उर्जा उत्पादन के तरीको मे परिवर्तन के कारण कोयला खनन पर आश्रित समुदाय पर पडने वाले प्रभाव को जानने आई आईआईटी कानपुर की टीम।
चित्र
जल संचयन की एक्टिविटी एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम मे होगी सम्मिलित।