चोपन बस स्टैण्ड पर आधी आबादी को शौचालय की सूविधा नही मुहैया करा पा रहा सरकारी अमला।
चोपन में बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण नही होने पर आमरण अनशन की चेतावनी। उत्तर प्रदेश के जनपदः-सोनभद्र के चोपन नगर पंचायत के बस स्टैण्ड पर सामुदायिक शौचालय नही होने के कारण पुरुष समेत महिलाओ को कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है। सरकार महिलाओ के सूविधाओ के लाख दावे करे पर सोनभद्र के चोपन मे एक सामुदायिक शौचालय उपलब्ध कराने मे नाकाम है। शौचालय नही होने के कारण आवागमन करने वाले लोग खुले मे मल-मुत्र का त्याग करते है जो भारत के प्रधानमंत्री के खुले मे शौच मुक्त भारत को चुनौती भी दे रहा है। यह स्थिति तब है जब जिले से एक विधायक मंत्री भी है। सांसद, विधायको के नीधि खर्च हो जाते है परन्तु ऐसे महत्वपुर्ण कार्यो मे पता नही नीधि का व्यय क्यो नही होता है। इस मामले पर महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को जन समस्या का निजात नही करने पर 12/12/2021 से चोपन बस स्टैंड पर उसी गन्दगी में टेंट लगा कर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। सोनभद्र का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि भारत सरकार की खुले मे शौच मुक्त घोषणा को सफल बनाने के लिये एक आम महिला को आमरण अनशन करना पड रहा है।
Popular posts
पुर्नवास प्लाट व डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित भूमियो पर निवासरत बाशिंदो को मिले शहरी आवास योजना का लाभ।
सोनभद्र मे किसानो की जमीन पर जबरिया कब्जा कर रेल लाईन का निर्माण कार्य कराने पर सरकार अमादा।
चित्र
रेणुका नदी पार आवागमन हेतु पुल निर्माण को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर हरदेव नारायण तिवारी ने जताया हर्ष।
चित्र
उर्जा उत्पादन के तरीको मे परिवर्तन के कारण कोयला खनन पर आश्रित समुदाय पर पडने वाले प्रभाव को जानने आई आईआईटी कानपुर की टीम।
चित्र
जल संचयन की एक्टिविटी एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम मे होगी सम्मिलित।