अनपरा को बनायेंगे आदर्श नगर पंचायत - ज्योति प्रकाश
अनपरा,अनिश कुमार ओझा की रिपोर्ट कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति प्रकाश दूबे ने बनवासी पत्रिका से खास बातचीत में बताया की अगर अनपरा की जनता उन्हें मौका देती है तो वो अनपरा में व्याप्त भ्रष्टाचार प्रदूषण पर अंकुश लगायेंगे तथा बिजली पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी डिबुलगंज स्थित अस्पताल का कायाकल्प कराया जाएगा। अनपरा में जो भी कल कारखाने लगे हैं वो सब कांग्रेस सरकार की देन है इसलिए ज्योति प्रकाश दूबे ने अनपरा की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
Popular posts
पुर्नवास प्लाट व डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित भूमियो पर निवासरत बाशिंदो को मिले शहरी आवास योजना का लाभ।
सोनभद्र मे किसानो की जमीन पर जबरिया कब्जा कर रेल लाईन का निर्माण कार्य कराने पर सरकार अमादा।
चित्र
रेणुका नदी पार आवागमन हेतु पुल निर्माण को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर हरदेव नारायण तिवारी ने जताया हर्ष।
चित्र
उर्जा उत्पादन के तरीको मे परिवर्तन के कारण कोयला खनन पर आश्रित समुदाय पर पडने वाले प्रभाव को जानने आई आईआईटी कानपुर की टीम।
चित्र
जल संचयन की एक्टिविटी एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम मे होगी सम्मिलित।